NEWSPR DESK- कहा जाता है कि अगर कोई परेशान और किसी को लोग डरा धमका रहे हैं तो वह थाना के शरण में जाती है और न्याय की गुहार लगाती है ऐसा ही एक घटना सामने आया है प्रयागराज के उतरांव थाने में तैनात एक सिपाही ने मदद के नाम पर एक रेप पीड़िता की मां को परेशान कर रखा है.
बताया जा रहा है कि लगातार सिपाही महिला को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजता है और डराता धमकाता भी है पीड़िता ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की है शुक्रवार रात उतरांव पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर साइबर अपराध का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
वही आपको बता दें कि पीड़ित महिला के अनुसार कुछ साल पहले उसकी बेटी से दुष्कर्म हुआ था जिसका न्यायालय में मुकदमा चल रहा था इसी पैरवी के लिए महिला बार-बार थाने जाती थी और उसका दोस्ती उतरांव थाने के सिपाही से हुई जब भी महिला न्यायालय नहीं पहुंचती थी तो सिपाही फोन कर मुकदमे की जानकारी महिला को दे देता था पैरोकार उस महिला का हमदर्द बन गया वह अक्सर उस मुकदमे से संबंधित पूरी जानकारी न्यायालय से लेकर महिला को देता था.
वही आपको बता दें कि इसी बीच महिला के व्हाट्सएप पर कुछ अश्लील तस्वीरें भेजी लेकिन महिला ने अनदेखा कर दिया उसके बाद लगातार सिपाही महिला को अश्लील मैसेज और वीडियो भेजने लगा जिससे परेशान होकर महिला ने उसे फोन कर समझाया और कहा ऐसा ना करें लेकिन 6 एवं 8 जून की रात फिर एक साथ कई अश्लील वीडियो सिपाही ने भेजा.
वही महिला की दो नाबालिग बेटियां उसी मोबाइल से ऑनलाइन क्लास करती थी जब उनकी नजर वीडियो पर पड़ी तो घबरा गए उन्होंने इस बारे में मां से पूछा महिला परेशान हो गए उसने मनचले सिपाही को सबक सिखाने की ठान ली महिला ने लिखित शिकायत उतरांव थाने में दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई
तभी मुख्यमंत्री, डीजीपी, महिला आयोग, जन शिकायत प्रकोष्ठ डीएम एवं एसएसपी को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई उसके बाद पुलिस हरकत में आई और जांच करना शुरू की