NEWSPRडेस्क : सिमडेगा में पुलिस ने दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों उग्रवादी गिरदा ओपी इलाके से पकड़े गये हैं। दोनों का संबंध पीएलएफआइ के साहू दस्ता से जुड़ा है। एसपी डॉ शम्स तबरेज को गुप्त सूचना मिली थी कि गिरदा ओपी के आसपास पहाड़ी में पीएलएफआई उग्रवादी ठहरे हुए हैं और किसी एक बड़ी अपराधी घटना को अंजाम देने की फिराक में है| सूचना के आधार पर बानो इंस्पेक्टर के नेतृत्व में गिरदा ओपी प्रभारी सशस्त्र बलों के साथ ओपी क्षेत्र के जंगली पहाड़ी क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलाया गया है|
छापेमारी अभियान में पीएलएफआई संगठन के साहू दस्ता को दो सदस्यों की गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है| गिरफ्तार हुए दोनों उग्रवादीयों के नाम सामने आए है| जिसमे एक का नाम रिंकू साहू और दूसरा उग्रवादी का नाम विनोद पाइक बताया जा रहा है| एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने बताया कि गिरफ्तार किये गये रिंकू साहू उर्फ बाबू विनोद पाईक के पास से पिट्ठू, बाइक, एक देसी लोडेड पिस्तौल, स्मार्टफोन, पीएलएफआइ का परचा सहित अन्य सामान बरामद किया गया है|
एसपी ने बताया कि रिंकू साहू पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के आनंदपुर थाना के अलावा बानो थाना में उग्रवादी सहित अन्य कांड का आरोपी है| वहीं विनोद पाइक के खिलाफ भी आनंदपुर तथा बानो थाना में आपराधिक मामले में दर्ज हैं| एसपी डॉ शम्स ने बताया कि दोनों उग्रवादी बानो के गिरदा इलाके में क्षेत्र के युवकों को संगठन में शामिल करने के उद्देश्य तथा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से आए थे| किंतु समय रहते पुलिस को सूचना मिल गयी की एसपी ने बताया की सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है |