सिमाई क्षेत्र में इन दिनों जुए का अड्डा काफी फल फूल रहा, दिन के उजाले में जमकर खेला जा रहा जुआ।

Patna Desk

 

मोतिहारी के सिमाई क्षेत्र में इन दिनों जुए का अड्डा काफी फल फूल रहा है। दिन के उजाले में जुआ खेला जा रहा है । लेकिन इसकी भनक स्थानीय पुलिस प्रशासन को नहीं है। ऐसे स्थानीय पुलिस प्रशासन पर कई तरह के सवाल खड़ा हो रहा है। जुआ खेलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो झारोखर ओपी क्षेत्र के पिठवा गांव के रामदेव दास के बगीचे के पास का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि एक बोर्ड लगा है। जिसके चारो तरफ से करें 20 25 लोग लोग बैठे है। गोटी फेका जा रहा है। सभी बोली लगा रहा है। जानकार बताते है कि यहां पर प्रतिदिन जुआ खेला जाता है। यहां लाख रुपए से अधिक का खेला जाता है। जुए का हिस्सा ऊपर तक के अधिकारी को जाता है।

 

नेलाप से आते है जुआरी

 

झरोखर थाना क्षेत्र में चलने वाले जुआ के अड्डा इंटरनेशन है। जहा केवल इंडिया के लोग नहीं खेलते बल्कि नेपाल से भी भारी संख्या में जुआरी जुआ खेलने आते है। नेपाली और इंडियन करेंसी से जुआ खेला जाता हैं। देखने के बाद आपको नहीं लगेगा की अबैध तरीके से यहाँ जुआ का अड्डा चलता है। सभी मानो लाइसेंसी कसीनो में बैठ बेफिक्र होकर जुआ खेलते हैं।

क्या कहते हैं ओपी प्रभारी

जुआ के अड्डा के बारे में जब झारौखर ओपी प्रभारी अरुण कुमार से पूछा गया तो उन्हों ने कहा की वहा तो जुआ का अड्डा बंद हो गया था, फिर कब से शुरू हुआ है। उसका पता लगा रहे हैं। उसे बंद कराया जायेगा।

Share This Article