NEWSPR DESK- नीट यूजी (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, अंडर ग्रेजुएट) पेपर लीक कांड में बिहार पुलिस (Bihar Police) की जांच गिरफ्तार आरोपितों और अभ्यर्थियों के इर्द-गिर्द ही घूम रही है, लेकिन गिरोह का नेटवर्क देशभर में फैला है।
सूत्रों की मानें तो, पटना के अलावा रांची (झारखंड) के केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों तक भी एक रात पहले प्रश्नपत्र पहुंच गए थे। रांची के कांके इलाके में रिंग रोड स्थित एक से तीन मई तक कई अभ्यर्थियों और अभिभावकों के साथ गिरोह के सदस्यों ने बैठक की।
गिरफ्तार अभ्यर्थी अभिषेक के पिता अवधेश कुमार भी उन बैठकों में शामिल हुए थे। बताया जाता है कि उस होटल में दानापुर नगर परिषद के निलंबित कनीय अभियंता सिकंदर कुमार यादवेंदु का भी आना-जाना था। इसी होटल से रांची स्थित एक केंद्रीय एजेंसी को नीट पेपर लीक की जानकारी हुई और सिकंदर का नाम सामने आया।
सिकंदर की झारखंड पंजीकृत कार का नंबर भी होटल से ही मिला था, जिसके बाद केंद्रीय एजेंसी ने पटना पुलिस से जानकारी साझा किया और वह गिरफ्त में आ गया।