सिल्क कपड़ों पर बनी मधुबनी पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन, 30 दिनों तक ले सकेंगे इसका आनंद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के द्वारा आज सिल्क कपड़ों पर मधुबनी पेंटिंग को लेकर 30 दिवसीय प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नाथनगर क्षेत्र के दरियापुर भागलपुर में आयोजित की गई।

बता दें कि यह कार्यक्रम क्रियान्वयन संस्थान रेशम खादी उद्योग संघ के द्वारा आयोजित की गई थी। कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के ईस्टर्न डायरेक्टर विनोद वैसारे जोनल मैनेजर उपेंद्र मोदी एवं रेशम खादी संघ के सचिव वसीम अहमद के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहे रेशम खादी संघ के सचिव वसीम अहमद ने कहा कि इस कार्यक्रम को कराने का मुख्य उद्देश्य है।

मधुबनी पेंटिंग से स्वरोजगार के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना और साथ ही उसके व्यवसाय में आर्थिक वृद्धि कराना है। भारत सरकार वस्त्र मंत्रालय के सचिव डायरेक्टर विनोद भैसारे ने कहा कि यह कार्यक्रम 30 दिनों का है। इस कार्यक्रम में गांव के महिला पुरुषों को कपड़ों पर मधुबनी पेंटिंग बनाने का प्रशिक्षण अच्छे प्रशिक्षक से दिया जा रहा है। जिससे उच्च क्वालिटी की डिजाइन तैयार हो और व्यवसाय में इजाफा हो।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article