सिवान में दिन दहाड़े आभूषण दुकान में लूट, अपराधियों ने फोड़े कई बम, ताबड़तोड़ फायरिंग कर फरार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सिवान माझी-बरौली पथ पर अपराधियों ने दिन दहाड़े एक ज्वेलर्स की दुकान में लुट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा कि चनचौरा बाजार पर दिन दहाड़े 6 कि संख्या में पहुंचे अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि छपरा और सिवान जिले के बॉर्डर पर इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अपराधियों ने बीच चौराहे पर लगभग डेढ़ दर्जन बमों से लगातार बमबारी की और ताबड़तोड़ आभूषण की दुकान से पांच लाख की ज्वेलर्स की लूट कर फरार हो गए।

इस घटना का व्यापारियों में खौफ का माहौल कायम हो गया। व्यापारियों ने डर के कारण अपनी-अपनी दुकानें बंद कर रखी थी। हर्ष फायरिंग कर इस लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर हवाई फायरिंग करते हुए पूरब दिशा की तरफ निकल गए। सीवान जिले के चंचौरा निवासी कुमार शिव कुमार के लक्ष्मी ज्वेलर्स नाम की आभूषण की दुकान में लगभग नगद समेत पांच लाख रूपये के आभूषण कि लूट कर ली गई है।

रजनीश कुमार ठाकुर ऊम्र 25 पिता रामप्रताप ठाकुर चंचौरा निवासी ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहे थे। बम की आवाज सुनकर दौड़े आए एक अपराधी को पकड़ लिया तब दूसरे ने पिस्टल के वट से सर पर मार दिया और हाथ छुड़ाकर फरार हो गया।

ज्वेलर्स में अपराधियों की लुट की घटना की जैसे सूचना मीली मौके पर महाराजगंज थाना, दरोंदा थाना व डी एसपी पोलस्त कुमार पहुंच कर जांच में जुट गे। लोगो की मांग पर सिवान एसपी सैलेश कुमार सिन्हा घटना स्थल पर पहुंच कर लुट की घटना की जानकारी ली। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि चनचौरा बाजार दो जिले का सीमा है, यहां पर पुलिस चौकी बनाई जाए। मौके पर पहुचे पुलिस कप्तान सीवान शैलेश कुमार ने आसपास के दुकानदारों से गुफ्तगू किया। वहीं डीएसपी महाराजगंज पोलस्त कुमार बाजार पर लगे कई सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जूटे हुए दिखे।

सिवान से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share This Article