सिवान में नाबालिग छात्रा के साथ फरार शिक्षक को उडीसा पुलिस ने पकड़ा, अपहरण के आरोप में था आवेदन दर्ज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सिवान में सोमवार की अहले सुबह उडीसा पुलिस ने मैरवा नगर के धाम रोड महुवाबारी मुहल्ले से एक नाबालिग छात्रा के साथ एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। इसकी सूचना मैरवा थाना प्रभारी को देकर उड़ीसा पुलिस ने फरार नाबालिग छात्रा और शिक्षक को लेकर उडीसा के लिए रवाना हो गयी। उड़ीसा पुलिस के छापेमारी के दौरान सैकड़ो लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी और गुरु शिष्या के फरार होने की घटना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी।

आरोपित शिक्षक उडीसा के राजगंज थाना क्षेत्र के पुरूषोत्तम दास शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र योगेश शर्मा है। घटना के संबंध में बताया जाता कि उडीसा के कुतरा थाना क्षेत्र के 14 वर्षीय युवती के अपहरण करने को लेकर परिजनों ने युवती के स्कूल के शिक्षक को आरोपित करते हुए पांच मार्च को थाना में आवेदन दिया था। उडीसा के कुतरा थाना की पुलिस ने अपहरण का केश दर्ज कर नाबालिग छात्रा को बरामद करने में जुट गयी।

उडीसा पुलिस ने इंस्पेक्टर  सुशांत कुमार परिडा के नेतृत्व में टीम गठित किया जो आरोपित शिक्षक के मोबाइल लोकेशन को ट्रैक कर मैरवा पहुंची। जो सोमवार की अहले सुबह टीम ने महुवाबारी मुहल्ले में किराये के मकान में रह रहे उडीसा से फरार छात्रा और शिक्षक को गिरफ्तार कर स्थानीय थाना को सूचना देकर उडीसा के लिए रवाना हो गये।

उडीसा से फरार छात्रा और शिक्षक मैरवा में किराये के मकान में मिले उडीसा में प्राइवेट स्कूल के एक शिक्षक ने ट्यूशन पढ़ाने के दौरान एक माँ बाप के एकलौते लड़की को लेकर फरार होने के बाद परिजनों के सामने मुसीबत खड़ा हो गयी थी। उडीसा के कुतरा थाना की पुलिस ने कांड संख्या 36/2022 धारा 376 का मामला दर्ज करते हुए नौ दिनों में नाबालिग लड़की और आरोपित शिक्षक को मैरवा के महुवाबरी मुहल्ले में किराये के मकान से बरामद कर लिया। उडीसा पुलिस ने उस समय करवाई किया जब दोनों सोये हुए थे और आसानी से पुलिस के गिरफ्त में आ गये।

सिवान से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share This Article