सिवान सदर अस्पताल का कारनामा, बच्चे को अंजान के हाथ में सौंपा, अपना बच्चा समझ कर कराया इलाज, बच्चे की मौत के बाद पता चला कि बच्चा उसका नहीं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सिवान के सदर अस्पताल से एक बार फिर नवजात बच्चे के गायब होने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड से एक नवजात बच्चे के गायब होने की खबर से अफरा तफरी मच गई। मंगलवार देर रात नवजात अचानक गायब हो गया।

वहीं घटना के बाद स्वजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद मामले की सूचना पर पहुंची नगर थाना की टीम स्वजनों को समझाने के प्रयास में जुटी थी। वहीं छानबीन की हई तो मामला कुछ और ही निकला। इस पूरे मामले में अस्‍पताल के कर्मचारियों की लापरवाही सीधे तौर पर सामने आई है। बताया जा रहा कि बच्चे को अस्पताल ने किसी अंजान शख्स को दे दिया। गौर गांव की रहने वाली एक महिला ने मंगलवार दोपहर बच्चे लड़के को जन्म दिया। जिसके बाद डॉक्टर्स ने बच्चे की शरीर में ऑक्सीजन की कमी बताकर एसएनसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया। वहीं नॉर्मल वार्ड में फिर शिफ्ट करने के बाद शाम को बच्चे के नाना जब अस्पताल पहुंचे तो बच्चा गायब था।

जब इस बाड़े में पूछा गया तो अस्पताल द्वारा कहा गया कि कोई इम्तियाज नाम का युवक बच्चे को पहले ही ले गया। इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की भारी लापरवाही सामने आई है। बच्चे के परिजन में आक्रोश है कि बिना किसी से पूछे बच्चे को ऐसे अस्पताल किसी अंजान को कैसे दे सकता। इतना ही नहीं मामला ये भी आ रहा कि इम्तियाज नाम के युवक की पत्नी ने भी एक नवजात लड़की को जन्म दिया था। जब बच्चे की तबीयत खराब होने की सूचना एसएनसीयू वार्ड से जारी की गई तो वहां मौजूद इम्तियाज ने गलती से लड़की की जगह मिस्टर के लड़के को रिसीव कर दूसरी जगह इलाज कराना शुरू कर दिया।

इसी क्रम में शहर के एक चिकित्सक के क्लीनिक में बच्चे ने दम तोड़ दिया। वहीं जब चिकित्सक द्वारा नवजात को लड़का की जगह लड़की की जानकारी दी गई, तो वह मृत बच्चा को लेकर अस्पताल पहुंचा और वहां मामला बताया जिसके बाद बच्चे के असली पिता और इम्तियाज के बीच भयंकर विवाद हो गया।

Share This Article