सिविल कोर्ट भागलपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, 25 बेंचों पर हुआ केसों का निष्पादन।

Patna Desk

 

भागलपुर,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के तहत पूरे भारतवर्ष में इस वर्ष का तीसरा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज भागलपुर सिविल कोर्ट में आयोजित की गई जिसका उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया ,उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान दर्जनों न्यायिक पदाधिकारी अधिवक्ता शहर के गणमान्य चिकित्सक एवं शिक्षाविद मौजूद थे। भागलपुर में केस निष्पादन के लिए 25 बेंच बनाए गए जिसमें भागलपुर सदर में 17 कहलगांव मे 2 और नवगछिया में 6 बेंच बनाकर कई वादों का निष्पादन किया गया, राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालय में लंबित विभिन्न प्रकृति के मामलों के अतिरिक्त एप्लीकेशन स्तर पर बैंक लोन रिकवरी वित्तीय संस्थाओ के मामलों के अलावा कई आपसी सुलह समझौता निशुल्क कराए गए वही आज उसको लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर की सचिव ज्योति कुमारी ने कहा कि इसके लिए हम लोगों ने 1 सितंबर से लगातार जागरूकता रथ भी निकाला था वह रथ लोगों को गांव-गांव जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने केस के निष्पादन करने को लेकर जागरूक कर रहा था हम लोगों ने कई नोटिस भी जारी किए थे, वही भागलपुर सहित नवगछिया और कहलगांव में कई वादों को लेकर आज केस का निष्पादन किया गया । इस राष्ट्रीय लोक अदालत में मामले का निष्पादन बिल्कुल निशुल्क किया गया।

Share This Article