सिविल सर्जन ऑफिस में पहुंचा कोरोना, मलेरिया विभाग के तीन कर्मी मिले संक्रमित

Sanjeev Shrivastava

अजित सोनी

गुमलाः वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग को ही अपने चपेट में ले लिया है। सिविल सर्जन के कार्यालय के अधीन मलेरिया विभाग के तीन स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित पाए गए हैं।जिसके बाद एहतियातन कदम उठाते हुए सिविल सर्जन कार्यालय फिलहाल बन्द कर दिया गया है।

वहीं परिवहन कार्यालय का एक स्टाफ और बार एसोशिएशन ने एक अधिवक्ता पुत्र के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन जगहों पर काम बंद कर दिया गया है। बार एसोशिएसन में 5 अगस्त तक न्यायालय से जुड़े काम काज रोक दिए हैं। इधर शहर के शनि मंदिर मुरली बगीचा मुहल्ला जो रिहायाशी इलाका है वहाँ रहने वाले एक स्वास्थ्य कर्मी के पॉजिटिव पाए जाने पर उस क्षेत्र से जुड़े पूरे इलाके को सील कर दिया है। भयभीत मुहल्लेवासी पूरे इलाके को सही ढंग से सेनेटाइज करने की मांग कर रहे हैं।

Share This Article