सीआईएमपी के राजीव रंजन वर्ष 2021 में भारत के शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ सीएओ की सूची में- सीईओ इनसाइट्स

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राज्य के प्रमुख बी-स्कूल, चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना (सीआईएमपी) ने फिर एक बार बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। संस्थान के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी श्री राजीव रंजन को सीईओ इनसाइट्स पत्रिका द्वारा “वर्ष 2021 में भारत के शीर्ष 10 सर्वश्रेष्ठ मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी” के सूची में स्थान दिया गया है। श्री राजीव रंजन एक वरिष्ठ प्रबंधन पेशेवर के साथ-साथ सीआईएमपी के एग्जीक्यूटिव एजुकेशन विभाग के कोऑर्डिनेटर भी हैं और अपनी अकादमिक उपलब्धियों के लिए जाने जाते हैं। ज्ञात हो कि पिछले वर्ष उन्होंने ब्रिटेन के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के आमंत्रण पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया था। श्री राजीव रंजन ने इसका श्रेय अपने मेंटर और सीआईएमपी के निदेशक डॉ0 वी0 मुकुंदा दास को उनके कुशल मार्गदर्शन को देते हुए संवाददाता को बताया कि संस्थान हर मायने में उच्चतम मानकों के संगठनात्मक परम्पराओं एवं व्यवहारों का पालन करता है।

सीईओ इनसाइट्स भारत के सी-सूट (मुख्य कार्यकारी) स्तर के अधिकारियों, उद्यमियों एवम् अन्य निर्णयकर्ताओ के लिए प्रकाशित एक व्यावसायिक मासिक पत्रिका है जिसका प्रिंट और डिजिटल दोनों प्रकार का प्रकाशन होता है। पत्रिका के सूत्रों ने बताया कि इन-हाउस मार्केट रिसर्च और संपादकीय टीम द्वारा देश भर के विभिन्न क्षेत्रों के 152 से भी अधिक सी-सूट (मुख्य कार्यकारी) स्तर के अधिकारियों के व्यापक स्तर पर कई तरह के मानकों (मसलन सीमित बजट में भी सर्वोत्तम स्तर का संसाधन उपयोग, संगठन की आवश्यकताओं के अनुरूप कनिय कर्मचारियों/पदाधिकारियों को मागदर्शन एवम् प्रोत्साहन प्रदान करना, प्रशासनिक आकस्मिकताओं का बेहतरीन प्रबंधन, संगठन की नीतियों के अनुसार सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करना, कंपनी को अधिकतन इनपुट प्रदान करना तथा सामरिक रणनीति के द्वारा कंपनी की उत्पादकता में वृद्धि करना, इत्यादि) पर विश्लेषण के पश्चात यह सूची तैयार की गई है। चयनित किये गये मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी सही मायने में एक लीडर हैं और उन्होंने अपने दृढ़ संकल्प, बहुखुमी प्रतिभा और दूर-दृष्टि द्वारा अपने संगठनों को सफलता की ओर ले जाने का कार्य किया है।

इस सूचना से काफी उत्साहित सीआईएमपी निदेशक डॉ0 वी0 मुकुंदा दास ने श्री राजीव रंजन को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बधाई दी है और उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह केवल एक शुरुआत होनी चाहिए और यह सिलसिला यहीं नहीं थमना चाहिए; अभी मीलों आगे जाना है। उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार; जो संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के पदेन अध्यक्ष भी हैं; को इस संस्थान की स्थापना एवं निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया जिसके कारण इसे इस स्तर तक लाना संभव हो पाया है। संस्थान के मुख्य संपर्क परामर्शी श्री कुमोद कुमार ने बताया कि श्री राजीव रंजन प्रशासनिक, नेतृत्व एवं प्रबंधकीय कौशल से युक्त एक बहुत ही कुशल प्रशासक हैं। उनके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उन्हें प्रशासकीय और शैक्षणिक कौशल दोनों में समान रूप की दक्षता प्राप्त है, सैन्य-सटीकता के साथ सामरिक रूप से योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन करते हैं, अपनी टीम के भीतर प्रतिभा को विकसित करते हैं और उन्हें उच्च जिम्मेदारियों के लिए उनकी अधिकतम क्षमता तक विकसित करते हैं। श्री कुमार ने कहा कि यह न केवल सीआईएमपी के लिए, बल्कि पूरे बिहार के लिए भी एक ऐतिहासिक गौरव का क्षण है क्योंकि संभवत: पहली बार राज्य में किसी शीर्ष पेशेवर को राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित रैंकिंग प्राप्त हुई है।

Share This Article