सीएजी रिपोर्ट पर राबड़ी देवी ने बिहार सरकार को घेरा, कहा-सरकार के कार्य का गवाह सीएजी रिपोर्ट, 15 साल से मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं किया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने सीएजी की रिपोर्ट पर बिहार सरकार को जमकर घेरा है। देवी ने कहा कि बिहार सरकार इस रिपोर्ट को नहीं मान रही है। 15 साल से हम देख रहे हैं, बिहार में नीतीश सरकार हैं। इसके बावजूद भी आज सरकार सीएजी की रिपोर्ट को मानने से इंकार कर रही है ना सरकार कोर्ट को मान रही है।

राबड़ी देवी ने कहा सीएजी की रिपोर्ट सही है और सरकार की रिपोर्ट गलत है। वहीं मुजफ्फरपुर आंख मामले पर राबड़ी देवी ने कहा कि आज सदन के भीतर वह स्वास्थ्य मंत्री से इस पर जवाब मांगेगी और इस लापरवाही के जिम्मेदार बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री है साथ ही साथ राबड़ी देवी ने स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग की है।

मंत्री जीवेश मिश्रा की गाड़ी रोके जाने पर राबड़ी देवी ने कहा कि मंत्री की गाड़ी नहीं रोकी जानी चाहिए। इसके साथ राबड़ी देवी ने कहा कि आपने पहले देखा है कि विधानसभा में विपक्ष के विधायकों को पीटा गया। इस पर सरकार ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया। हमारे विधायकों को मारा गया महिला विधायकों की सारी खोल दी गई आज तक सरकार ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया।

Share This Article