सीएमआर अधिप्राप्ति को लेकर जिलाधिकारी ने दिया दिशा निर्देश ।

Patna Desk

 

मंगलवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा सीएमआर अधिप्राप्ति को लेकर बैठक आयोजित की गई और निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में दुर्गावती एवं भगवानपुर प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष, संबंधित मिलर, संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, संबंधित सहायक प्रबंधक गोदाम सहित अन्य लोग सम्मिलित हुए।जिला पदाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम दुर्गावती और भगवानपुर प्रखंड के पैक्स अध्यक्षों के सीएमआर से संबंधित समस्याओं को सुना गया और निष्पादन के संबंध में संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित पैक्स अध्यक्षों से टैग्ड मिलर से समन्वय स्थापित कर ससमय शत-प्रतिशत सीएमआर उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। दुर्गावती प्रखंड अंतर्गत छांव पैक्स का सीएमआर अधिक बकाया है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं एजीएम गोदाम की संयुक्त टीम के द्वारा जांच करा कर अग्रेतर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी पैक्स अध्यक्षों से समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत सीएमआर ससमय उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी, डीएम एसएफसी सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित थे।

Share This Article