सीएमआर की बैठक में निर्माणाधीन गोदाम को जल्द से जल्द पूरा करने का डीएम ने आदेश।

Patna Desk

 

शुक्रवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा सहकारिता विभाग से संबंधित सीएमआर अधिप्राप्ति को लेकर बैठक आयोजित की गई और निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि जिले में अब तक 88.59 प्रतिशत सीएमआर की अधिप्राप्ति हो चुकी है। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जहां 2 से 5 लॉट सीएमआर बकाया है उसे 25.07.2023 तक एवं उससे ज्यादा बकायेदार सीएमआर को 30.07.2023 तक सत प्रतिशत आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा गोदाम निर्माण की समीक्षा के क्रम निर्माणाधीन गोदाम को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया| बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित प्रखंड स्तर के सभी सहकारिता पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article