NEWS PR DESK – बिहार चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार प्रसार आज थम जाएगा. दूसरे चरण में राज्य के 94 सीटों पर वोटिंग है. एक ओर जहां एनडीए (BJP+JDU+HAM+VIP) के कई मंत्रियों की साख दांव पर है, वहीं राजद के नेता तेजस्वी और तेजप्रताप के किस्मत का फैसला भी इसी चरण के चुनाव में होगा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन होने के कारण आज सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. पीएम मोदी आज बिहार में रैली कर रहे हैं. बिहार चुनाव से जुड़े हर लेटेस्ट अपडेट के लिए पेज पर बने रहिए…
सीएम नीतीश की पहली सभा कल मधेपुरा में.
निश्चय संवाद कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को मधेपुरा और सुपौल जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम की पहली सभा मधेपुरा जिला अंतर्गत आलमनगर के पानी टंकी मैदान, आलमनगर, प्रखंड-आलमनगर, दूसरी सभा बिहारीगंज के एसबीजेएस उच्च विद्यालय का मैदान, उदाकिशुनगंज, प्रखंड-उदाकिशुनगंज में होगी. वहीं तीसरी सभा सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज (अजा) में आरकेबीए उच्च विद्यालय का मैदान, त्रिवेणीगंज, प्रखंड-त्रिवेणीगंज में होगी. चौथी सभा पिपरा के कोशी प्रोजेक्ट मैदान, महा बाजार प्रखंड-पिपरा में तो पांचवी सभा को निर्मली के हरावत उच्च विद्यालय का मैदान, गणपतगंज, प्रखंड-राघोपुर में संबोधित करेंगे. इस दौरान पार्टी नेताओं को कोरोना को लेकर जरूरी गाइडलाइन का हर हाल में पालन करने का निर्देश दिया गया है.