सीएम नीतीश दिल्ली में बीजेपी आलाकमान से मिल तय करेंगे NDA कैंडिडेट का नाम, अगले महीने होना है पहले चरण का चुनाव

Patna Desk

NEWSPR DESK- बिहार में एनडीए में सीट बटवारे को लेकर लगातार चर्चाएं तेज हो रही है इसी बीच अब बंटवारे का भी ऐलान हो चुका है यानी यू कहिए की सीट बंटवारे का अब एनडीए ने फाइनल ऐलान कर दिया बिहार के लिए।

आपको बता दे की 40 लोकसभा सीटों में से 17 पर भाजपा 16 पर जदयू 5 पर चिराग पासवान की एलजेपी और एक-एक सीट पर जीत राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम लगेगी वही सीट शेयरिंग पर फैसले के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 18 मार्च को दिल्ली शाम गए हैं ऐसे में माना जा रहा है कि कम आज दिल्ली में एनडीए नेताओं से मिलकर कैंडिडेट का नाम पर भी चर्चा कर सकते हैं।

दरअसल आपको बताते चले की 2019 में लोजपा कौन नवादा सीट भी मिली थी लेकिन इस बार नवादा सीट बीजेपी को दी गई है इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा और हम 2019 में गठबंधन में नहीं थी।

 

लेकिन इस बार यह लोग भी एनडीए में आए हैं तो उन्हें भी एक-एक सीट दी गई है ऐसे में कैंडिडेट का नाम तय करने को लेकर बातचीत करना काफी अहम हो जाता है हालांकि जादू की तरफ से कई पुराने उम्मीदवारों को रिपीट किए जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है।

 

वहीं बीजेपी इस दफे कई उम्मीदवार बदलने वाली है ऐसे में सभी सहयोगी दलों की सहमति में उन सीटों पर चर्चाएं तेज हो गई है।

Share This Article