NEWSPR DESK- देश के अंदर लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। ऐसे में 26 को दूसरे चरण का मतदान होना है । इसी क्रम में अब पार्टी के बड़े नेता दफ्तर में बैठकर मतदान से पहले रणनीति तैयार में लगे हैं। इसी कड़ी में अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक पार्टी दफ्तर पहुंच गए हैं।
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले दिनों दूसरे चरण के मतदान को लेकर चुनाव प्रचार में लगे हुए थे। यहां पांच लोकसभा सीटों पर मतदान होना है और सभी सीटों पर जदयू के कैंडिडेट मैदान में हैं। ऐसे में इनके प्रचार के लिए नीतीश खुद कमान संभाल चुके हैं। उसके बाद अब मतदान से पहले नीतीश जदयू ऑफिस पहुंचे हुए हैं। जहां वो पार्टी नेता को जरूरी टास्क दे रहे हैं।