NEWSPR डेस्क। मुंगेर में संग्रामपुर-तारापुर मुख्य मार्ग पर मौजमा गांव के पास हथियारबंद अपराधियों ने मंगलवार को सीएसपी संचालक नीलेश कुमार के साथ पिस्टल की नोंक पर लूट की घटना को अंजाम देते हुए 3.68 लाख रूपया लूट लिया। मामले की सूचना पर संग्रामपुर पुलिस तत्काल पहुंची और अपराधियों का पीछा किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
पुलिस बैंक और बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर अपराधियों की शिनाख्त करने में लग गयी है। इससे पहले भी अपराधियों ने इसी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। जानकारी के अनुसार संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सन्होली गांव निवासी नीलेश कुमार रामपुर नहर मोड़ के समीप सीएसपी चलता है। मंगलवार को वह अपने एक साथी के साथ संग्रामपुर बाजार स्थित एसबीआई शाखा गया।
जहां से उसने 3.68 लाख रूपया की निकासी की और वापस मोटर साइकिल से रामपुर नहर मोड़ लौट रहा था। नीलेश बाइक चला रहा था और पीछे उसका दोस्त बीच में रूपयों से भरा बैग लेकर बैठा था। जब वह मौजमा गांव के पास सुनसान इलाके में पहुंचा। तो मोटरसाइकिल से पीछा कर रहे अपराधियों ने ओवर टेक कर उसे रोक लिया। मोटर साइकिल रुकते ही पीछे बैठे अपराधी ने पिस्टल सटा दी।
जिसके बाद रूपयों से भरा बैग छीना और मोटर साइकिल घूमा कर पतघाघर की ओर भाग निकला। कुछ दूर पीड़ित ने पीछा किया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस भी अपराधियों के भागने वाली दिशा में गयी लेकिन तब तक अपराधी पतघाघर होते हुए गंगटा की ओर निकल भाग चुका था। संग्रामपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज एकत्रित कर रही है।
शीघ्र ही अपराधियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी और रूपयों की बरामदगी सुनिश्चित कर लेगी। जानकारी के अनुसार इससे 6 माह पूर्व भी हथियार बंद अपराधियों इसी सीएसपी संचालक निलेश कुमार से 2 फरवरी की शाम जब वह बैंक से 3.34 लाख रुपए निकाल के लौट रहा था तो रास्ते में ही लूट की घटना को अंजाम दे दिया था।दो अपराधी को गिरफ्तार भी किया गया था। ये दूसरा मौका है जब पुनः सीएसपी संचालक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था ।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट