सीटों पर बन गई बात, एक दूसरे के हुए मांझी-नीतीश…

Sanjeev Shrivastava

PATNA: इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है राजधानी पटना से जहां महागठबंधन को छोड़ बाहर हुए जीतन राम मांझी की एनडीए में एंट्री को लेकर डील पक्की हो गई है. जानकारी के मुताबिक बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच आज मुलाकात हुए है. जीतन राम मांझी आज नीतीश कुमार के आवास पहुंचे थे. जहां एनडीए में एंट्री को लेकर बात बन गई है. अब यह मामला सिर्फ बीजेपी के कारण फंसा हुआ है. भाजपा की ओर से हरी झंडी मिलते ही मांझी की एनडीए में प्रवेश औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है.

सूत्रों के हवाले से खबर निकल कर सामने आ रही है कि नीतीश कुमार हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को विधानसभा चुनाव में 9 से 12 सीट देने को तैयार है जबकि मांझी ने बिहार विधानसभा चुनाव की 15 सीटों की डिमांड रखी थी. हालांकि अब इस चर्चा पर बीजेपी के नेताओं से भी अंतिम दौर में बातचीत चल रही है.

Share This Article