सीडीएस बिपिन रावत की हेलीकॉप्टर क्रेश में मृत्यु: जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने जताया गहरा शोक, उनका जाना देश के लिए बड़ी क्षति

Patna Desk

 

NEWSPR डेस्क। आज तामिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर क्रेश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत की दुखद मौत पर जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने गहरा शोक जताया है। उन्होंने इसे देश के लिए बड़ी छति बताते हुए जनरल रावत को श्रद्धांजलि दी है।

बता दें कि इस दर्दनाक हादस में बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा हेलिकॉप्टर में ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर, लेफ़्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे. साथ ही नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बीसाई तेजा और हवलदार सतपाल भी हेलिकॉप्टर पर मौजूद थे। इसमें 13 लोगों की मौत हो चुकी है।

Share This Article