सीतामढ़ी में पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद में हुई हिंसक झड़प, मारपीट का वीडियो खूब हो रहा वायरल

Sanjeev Shrivastava

सीतामढ़ी में पूर्व से चल रहे जमीनी विवाद को लेकर रीगा थाना क्षेत्र के पोसुआ पटनिया गांव गोट में रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसका वीडियों खुब वायरल हो रहा हैं। इस मारपीट में एक पक्ष के तकरीबन 4 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। इस घटना में सूप्पी थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव निवासी नंदकिशोर सिंह की गोली लगने से घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं कई जानकारों का कहना है कि मृतक नंदकिशोर सिंह पर कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

वहीं इस घटना को लेकर कहा जानकारों का कहना है कि कई वर्षों से जमीन को लेकर पटनिया गोट गांव के गणेश कुमार सिंह और संजय कापर के बीच विवाद चल रहा था। रविवार की सुबह संजय कापर अपने जमीन पर रोपनी करने पहुंचा तभी गांव के ही गणेश कुमार सिंह के पुत्र अजीत कुमार भोला कुमार एवं सुरेश कुमार सिंह के पुत्र रमन कुमार समेत अन्य लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर लाठी-डंडे से संजय कापर के साथ मारपीट करने लगे। इस घटना में संजय कपार के अलावा उनके कई सहयोगी भी बुरी तरह जख्मी हो गये।

मारपीट के दौरान अचानक से गोली चली जिसमें गणेश कुमार सिंह के रिश्तेदार नंद किशोर सिंह की घटनास्थल पर मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नंदकिशोर सिंह पर उसके अपने भांजा ने ही गोली चलाया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया ने संजय कापर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गए हैं।

Share This Article