सीतामढ़ी। रेलवे कर्मचारियों ने केंद्र सरकार से “जिद छोड़ने कार्यक्रम’ के तहत एक विशाल सभा एवं रैली का आयोजन किया। जिसमें रेलवे को लेकर केद्र सरकार के निर्णयों को लेकर विरोध जताया गया।
रेल कर्मियों ने बताया कि रेल कर्मचारियों के आपातकालीन योद्धा वाले चरित्र को देखते हुए उनके सुविधाओं में कटौती न करने,फ्रिज किए गए सुविधाओं को किस्तों में पुनः बहाल करने, 50% खाली पदों को सरेंडर नहीं करने,नए पेंशन नियम को वापस लेने एवं पुरानी पेंशन योजना लागू करने, रेलवे में निजीकरण,यात्री गाड़ियों का निजीकरणबंद करने, स्टेशनों का निजीकरण बंद करने, श्रम कानूनों में छेड़छाड़ न करने की अपील की। इन तमाम मुद्दों के साथ साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों के लिए कर्मचारियों ने सीतामढ़ी जंक्शन परिसर में जमकर केंद्र सरकार के विरुद्ध नारेबाजी व प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व ईसीआरकेयू(ECRKU/SPJ) के मंडल मंत्री केके मिश्रा,यातायात निरीक्षक अनिल कुमार राय ने किया। प्रदर्शन में सीतामढ़ी स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद,उप स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र कुमार सिंह,रीगा स्टेशन अधीक्षक राणा प्रताप सिंह, प्रेमशंकर दास,संजय कुमार पांडे,नीरज कुमार, चंद्रशेखर कुमार,ओम प्रकाश पांडे,सोनेलाल प्रसाद सिंह, सरोज कुमार,मुकेश मिश्रा,गुलशन कुमार समेत सैकड़ों रेलवे कर्मचारियों शामिल रहे।