सीपीआईएम के राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी दिल्ली से पटना पहुंचे।

Patna Desk

 

 

पटना पहुंचने के बाद जातीय आधारित गणना के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम तो चाह ही रहे थे की जाति आधारित गणना हो उन्होंने भाजपा पर जोरदार हमला भी बोला है उन्होंने कहा है कि बीजेपी आखिर क्यों नहीं कराती है।

देश भर में जाति आधारित गणना बिहार सरकार ने जो आखिरी रिलीज किया तो उन्होंने कहा कि सिद्ध तो कम से काम किया ना बीजेपी को पपच नहीं रहा है सर्वे हुई है तो कुछ ना कुछ तो बीजेपी इल्जाम लगाएगी ही। बीजेपी को अगर फिक्र रहती ओबीसी के लिए तो पिछले 10 सालों में क्यों नहीं कराई।

Share This Article