पटना पहुंचने के बाद जातीय आधारित गणना के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम तो चाह ही रहे थे की जाति आधारित गणना हो उन्होंने भाजपा पर जोरदार हमला भी बोला है उन्होंने कहा है कि बीजेपी आखिर क्यों नहीं कराती है।
देश भर में जाति आधारित गणना बिहार सरकार ने जो आखिरी रिलीज किया तो उन्होंने कहा कि सिद्ध तो कम से काम किया ना बीजेपी को पपच नहीं रहा है सर्वे हुई है तो कुछ ना कुछ तो बीजेपी इल्जाम लगाएगी ही। बीजेपी को अगर फिक्र रहती ओबीसी के लिए तो पिछले 10 सालों में क्यों नहीं कराई।