सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख रिश्वत लेते धराए इनकम टैक्स इंचार्ज

Patna Desk

NEWSPR DESK – सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है.सीबीआई ने धनबाद में इनकम टैक्स अधिकारी को घूस लेते पकड़ा है।सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी मे सीबीआई की टीम ने डॉ. प्रणय पूर्वे, गुरूपाल सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, धनबाद में सीबीआई द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई सीबीआई दिल्ली की टीम ने की है।

जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार को एक कारोबारी से 10 लाख रुपये घूस लेते हुए सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।सोमवार को पटना के इनकम टैक्स के प्रिंसिपल कमिश्नर संतोष कुमार के घर और दफ्तर पर छापा मारा गया।वही दिल्ली सीबीआई की टीम ने अपने स्रोतों से पटना के इनकम टैक्स कमिश्नर संतोष कुमार की गतिविधियों के सिलसिले में जानकारी जुटायी थी। इसी के साथ संतोष कुमार के पटना स्थित कार्यालय और घर पर भी सीबीआई ने छापा मारा है. आज सीबीआई ने संतोष को गिरफ्तार कर लिया है।

Share This Article