सीबीआई द्वारा समन जारी होने पर बोले बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कोई नई बात नहीं है।सप्लीमेंट्री चार्ज शीट किया गया है।पार्लियामेंट में अप शब्दों के इस्तेमाल के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि आपका व्यवहार और आचरण तय करेगा कि आप कैसे बैठेंगे।प्रधानमंत्री ने यह बातें दो दिन पहले ही कही और ऐसी आप सबको का इस्तेमाल सदन में हुआ।करवाई तो होनी नहीं है क्योंकि वह भाजपा के हैं।
भाजपा में जो रहेगा उसे गाली देने का अधिकार है चाहे वह पार्लियामेंट ही क्यों ना हो।महिला पहलवान कई दिनों तक धरने पर रही।लेकिन जो भाजपा में रहता है उसे गाली देने का अधिकार है और कार्रवाई नहीं होती।भाजपा के सांसदों की बोली यही है इसमें कोई आश्चर्य की बात नहींसीतारमण येचुरी से मुलाकात पर तेजस्वी यादव ने कहा कि गठबंधन में हम लोग शुरू से रहे हैं और पिताजी से पुराना रिश्ता उनका रहा है।जिन्होंने कोई काम नहीं दिया वह तो गाली ही देंगे।सीट शेयरिंग को लेकर कहीं कोई दिक्कत नहीं है।तीन-तीन बैठक कमेटियों की बैठक हो गई सब स्मूथ चल रहा कोई दिक्कत नहीं।बिहार में इंडिया एलाइंस को लेकर कोई झंझट नहीं है।एक ही पार्टी के एक ही परिवार को इधर-उधर कर दिया गया जो एक ही पार्टी के थे, दिक्कत तो उधर होनी है।