सीबीएसई बारहवीं परीक्षा में रिकार्ड नंबरों से पास हुए केंद्रीय विद्यालय चित्तरंजन के छात्र

Sanjeev Shrivastava

पंकज मिश्र

जामताराः सीबीएसई बाहरवीं की परीक्षा का परिणाम  घोषित होने के साथ ही  चितरंजन रेल नगरी के  केंद्र विद्यालय में खुशी छा गई। यहां कॉ सभी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। बच्चों की सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य ने खुशी व्यक्त किया है एवं बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। 

केन्द्रीय विद्यालय चितरंजन के शत प्रतिशत छात्रो ने सफलता प्राप्त की है। परीक्षा मे विद्यालय के कुल 47 छात्र छात्र विज्ञान व कला संकाय के शामिल हुए थे। इनमें सभी छात्र छात्रा प्रथम श्रेणी मे उर्तीण हुए है। सीबीएसई द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में विज्ञान संकाय मे करण कुमार साव 97.4 प्रतिशत पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर अहाना चक्रवर्ती 94 प्रतिशत तथा तीसरे स्थान पर रिसव कुमार शर्मा ने 91.8 प्रतिशत प्राप्त किया है।  कला संकाय मे सयान दे ने 95.6 प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वही दिशानी मजूमदार ने 92.8 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितिय तथा निशांत अग्रवाल ने 91.8 प्रतिशत लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

विधालय प्रार्चाय प्रदीप कुमार टेलर ने सभी बच्चो व अभिववाको को बधाई देकर उनके अथक प्रयास की सराहना की। कहा कि शिक्षको की मेहनत से  विद्यालय के छात्र छात्रा शत प्रतिशत सफल हुए है। बच्चों के इस सफलता से विद्यालय के शिक्षकों सहित बच्चों के परिवार वालों में भी खुशी का माहौल है।

Share This Article