सीमावर्ती क्षेत्र में हो रहे डकैती की घटना को लेकर भारत एवं नेपाल के प्रशासन के बीच बनी रणनीति।।

Patna Desk

 

 

बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले मोतिहारी से है जहां रक्सौल, घोड़ासहन सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार हो रहे डकैती लूट की घटना को लेकर नेपाल तथा भारत के पुलिस पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।सीमावर्ती झरौखर थाना परिसर में हुई इस बैठक में नेपाल एपीएफ,एसएसबी तथा दोनों देशों के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित हुए।बैठक की अध्यक्षता सिकरहना एसडीओ इफ्तिकार अहमद तथा डीएसपी अशोक कुमार की संयुक्त तौर पर किया गया।बैठक में सीमावर्ती क्षेत्रो में हो रही डकैती की घटनाओं पर रोक लगाने तथा अपराध पर लगाम लगाने के लिए सहमति बनी।कहा गया कि खुली सीमा तथा समान सामाजिक परिस्थितियों के कारण दोनों देशों के अपराधियों के एक देश में अपराध कर दूसरे देश में फरार होने की संभावना बनी रहती है।जिसका जीता-जगता उद्धरण सीमावर्ती क्षेत्र के रक्सौल घोड़ासहन में लगातार हो रही डकैती घटनाओं में वृद्धि बताया गया।दोनों देशों के पदाधिकारियों ने सूचनाएं एक दूसरे से साझा करने तथा नेपाल एपीएफ एवं एसएसबी के द्वारा सीमा पर चौकसी बरतने के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग करने पर भी सहमति बनी।मौके पर एसएसबी के सहायक सेनानायक जसवंत सेनापति,थनाध्यक्ष अरुण कुमार,जितना थनाध्यक्ष अमित कुमार,कुंडवा चैनपुर थनाध्यक्ष रमन कुमार,जमुनिया एसएसबी इंस्पेक्टर रमेशचंद भट्ट समेत नेपाल इपीएफ के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

वही रक्सौल थाना क्षेत्र के भेलही बाजार के व्यवसायी धनंजय गुप्ता के घर में हुई डकैती करने नेपाल से डकैतो का सीसी फुटेज में देख रहा है की डकैतो ने कच्छा बनियान पहने 50 से ज्यादा की संख्या में दिखाई दे रहे है।

उसके बाद भारत,नेपाल पुलिस प्रशासन ने एक बैठक झरौखर थाना परिसर में किया गया सभी बिंदु पर विचार किया गया।

Share This Article