NEWSPR डेस्क। खबर पटना से है। जहां जक्कनपुर थाना क्षेत्र के न्यू बंगाली टोला स्थित ऐडी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर को एक व्यक्ति ने खुद को सीमेंट कंपनी का डायरेक्टर बताकर 12 लाख का चूना लगा दिया। ऐडी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अभिनीत राज बुरी तरह से ठगे जाने के बाद ठगी फर्जी सीमेंट कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए स्थानीय थाना व वरीय पुलिस पदाधिकारी के यहां चक्कर काट रहे हैं।
पीड़ित अभिनीत राज ने एसपी तथा जक्कनपुर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। ऐडी इंटरप्राइजेज के मालिक अभिनीत राज ने बताया कि वे बंगाली टोला में श्रवण कुमार के मकान में विभिन्न कंपनियों के प्रचार के लिए बैनर बनाने का कार्य करते हैं। 2 इंटरप्राइजेज सीमेंट कंपनी का स्वयं को डायरेक्टर बतानेवाला धर्मवीर साहू नामक एक व्यक्ति आया और अपनी सीमेंट कंपनी के प्रचार के लिए बैनर बनाने का काम दिया। जिसके लिए 12 लाख रु के राशि का वर्कआर्डर की सहमति बनी। बैनर बनाने के एवज में धर्मवीर ने अभिनीत राज को 12 लाख का चेक भी दिया।
काम पूरा हो जाने के बाद जब चेक को नकद राशि पाने के लिए बैंक शाखा में जमा किया गया। तो धर्मवीर के खाते में राशि ही नहीं थी। जिसके बाद धर्मवीर से पैसे की मांग की गई तो वह कुछ दिनों तक टालमटोल करने लगा। फिर पैसा देने को लेकर धमकी देना शुरू कर दिया। अंत में धर्मवीर ने अभिनीत को कहा कि अगर पैसा मांगोगे तो जान से भी मार देंगे।
सीमेंट कंपनी का स्वयं को डायरेक्टर बतानेवाले धर्मवीर द्वारा धमकी दिए जाने के बाद पीड़ित व्यक्ति ने लिखित आवेदन एसपी को दिया है। जिन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के लिए जक्कनपुर थाना भेज दिया। फिलहाल जक्कनपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।