भागलपुर में एम्स की तर्ज पर सुपरस्पेशलिटी अस्पताल बनाकर तैयार किया जा रहा है. 200 करोड़ रुपये की लागत से यह अस्पताल बनाया गया है. लगभग 6 बार इसका डेड लाइन फैल हो चुका है. अब उम्मीद जताई जा रही है कि तीन माह के अंदर अस्पताल शुरू हो जाएगा.
भागलपुर का सुपरस्पेशलिटी अस्पताल लगभग बनकर तैयार हो गया है. उम्मीद जताई जा रही है की सितंबर से अस्पताल शुरू होना है. इसमें कई तरह की सुविधा उपलब्ध होगी. आपको बता दें कि यह जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल ( मायागंज) का ही एक पार्ट है. इसके शुरू होने से मायागंज अस्पताल पर मरीजों की संख्या में कमी आएगी. अस्पताल निर्माण का कार्य देख रेख कर रहे डॉ महेश कुमार ने बताया कि इसका कार्य लभगभ अंतिम चरण पर है. अब सरकार ह्यूमन पावर दे तो इसको जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. इसमें कई ऐसी मशीनें भी है जो अन्य अस्पताल में नहीं है. इससे भागलपुर व आसपास के क्षेत्र के मरीजों को काफी लाभ होगा. जिस इलाज के लिए भागलपुर से बाहर जाना पड़ता था अब वह भागलपुर में ही सम्भव हो जाएगा.
सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में 8 विभाग होंगे. अभी तक भागलपुर में ये सब विभाग नहीं है. नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, कार्डियोलॉजी सहित कई तरह के इलाज यहां सम्भव है. इससे अब यहां के मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.