सुपौल में टायर जलाकर प्रदर्शन, छात्रों ने फिर ट्रेन में लगाई आग, देखिए तस्वीरें

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अग्निपथ योजना के विरोध में छात्रों ने सुपौल में भी जमकर बबाल किया। एक तरफ पत्थरबाजी तो दूसरी तरफ ट्रेन में आग लगाई। सुपौल जिले से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है जहां सुपौल रेलवे स्टेशन पर सेकड़ो की संख्या में छात्रों ने अग्निपथ योजना को लेकर जमकर बवाल काटा है। छात्रों के आंदोलन में जहां एक तरफ प्रशासन के ऊपर पथराव किया गया।

वहीं दूसरी तरफ आक्रोशित छात्रों ने ट्रेन में आग लगा दी। बता दें केंद्र सरकार के द्वारा सेना में भर्ती के लिए नई योजना लागू की जा रही है जिसका नाम अग्निपथ योजना है जिसे लेकर बिहार के कई जिलों में छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया। इसी विरोध की कड़ी में आज सुपौल में छात्रों ने जमकर उत्पात मचाया। नजारा है सुपौल स्टेशन परिसर के पास लोहिया नगर रेलवे ढाला का,जहाँ छात्रों ने पहले रेलवे फाटक के पास आकर 05516 पैसेंजर ट्रैन जो सहरसा से ललितग्राम तक जाती है, को रुकवा कर ट्रेन में घुस कर आग लगा दी।

जिससे ट्रैन में अफरातफरी मच गई, वही कुछ छात्रों ने ट्रेन के आगे टायर जलाकर प्रदर्शन किया। जब तक प्रशासन और रेल विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुँचते छात्रों ने पहले से योजना बद्ध तरीके से प्रशासन पर पथराव करना शुरू कर दिया। कई लोगो को चोटें भी लगी। इतना ही नहीं छात्रों के द्वारा पुलिस बल के ऊपर पथराव भी किया गया वही ट्रेन की बोगी को आग के हवाले कर दिया।

जिसके ट्रेन का इंजन एव उसके पास बाले डिब्बे में भीषण आग लग गयी। घटना की सूचना मिलते ही सुपौल डी0एम, एसपी, SDO, डीएसपी घटना स्थल पर पहुंचकर उग्र स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। ट्रेन में लगी आग पर फायर बिग्रेड के कर्मियों द्वारा बुझाया जा रहा है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी शांति व्यवस्था बहाल करने में जुटी है।

सुपौल से अजय की रिपोर्ट

Share This Article