सुपौल में दो माह में हुई उन्नीस हत्याएं, औसतन तीन दिन में एक, पुलिस का काम सवालों के घेरे में

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क

  सुपौल: भारत-नेपाल सीमा से सटे कोसी प्रभावित सुपौल जिले में बीते तीन दिनों में आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है खासकर लगातार हो रही हत्या की वारदातों से आमजन दहशत में है। जिसे रोक पाने में पुलिस की सारी कोशिशें नाकाम साबित होती नजर आ रही है।

       बीते दो माह के अंदर जिले भर से उन्नीस हत्याओं के मामले प्रकाश में आया है जिनमें चार मामले प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है वहीं अन्य कई मामले लूट,दहेज हत्या,भूमि-विवाद व आपसी रंजिश का परिणाम बताया जा रहा है जिसमें अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों ने कहीं गोली मारकर,कहीं तेज धारदार हथियार से तो कहीं हत्या जैसी जघन्य अपराध को बड़ी चालाकी से अंजाम दिया है।वजह जो भी रहा हो औसतन हर तीन दिनों में एक हत्या की घटना से जिले की कानूनी व्यवस्था पर सवालिया निशान लगना प्रारंभ हो चुका है।विडंबना है कि अधिकांश मामलों में जिला प्रशासन उद्भेदन करने में विफल रही है जिससे जिलेवासियों में प्रशासन के विरुद्ध असंतोष व आक्रोश के साथ साथ खौफ व्याप्त है।इसके अलावा बीते दिनों दिनदहाड़े लूट,गोलीबारी एवं अन्य आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी से आम लोगों की चिंता बढ़ गई है।

     केस 1 : तेईस अप्रैल को राघोपुर थानाक्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने गणपति गैस एजेंसी  के तेंतीस वर्षीय मनोज शर्मा को दिनदहाड़े गोली मारकर पचहत्तर हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया,इलाज के दौरान मनोज शर्मा की मौत हो गई।

   केस 2 : चौबीस अप्रैल को सदर थानाक्षेत्र के बलवा पुनर्वास वार्ड नंबर पन्द्रह में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों पक्षों से एक एक व्यक्ति गम्भीर रूप से जख्मी हुआ साथ हीं बीच बचाव करने गए एक स्थानीय व्यक्ति को एक पक्ष द्वारा पीट पीटकर अधमरा कर दिया गया,इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

 केस 3 : पाँच मई को त्रिवेणीगंज थानाक्षेत्र के पथरागोरधेय पंचायत अंतर्गत वार्ड नं तीन स्थित मक्के की खेत के बगल में शीशम के पेंड़ से 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव फंदे से लटका हुआ मिला।

  केस 4 : सात मई की रात बेखौफ बदमाशों ने बेनीपट्टी पूर्व पैक्स अध्यक्ष गणेश यादव और उनके भांजे प्रदीप यादव पर अंधाधुंध फायरिंग की गई जिसमें गणेश यादव बुरी तरह जख्मी और प्रदीप यादव की मौत हो गई।

 केस 5 : नौ मई की रात लगभग नौ बजे राघोपुर थानाक्षेत्र के रामनगर निवासी रामनारायण पांडेय की घर में घुसकर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दिया।

 केस 6 : सत्रह मई छातापुर थानाक्षेत्र के कटरा वार्ड नं तीन के सार्वजनिक देव स्थल महाकाली मंदिर परिसर में घर बनाने से मना करने पर हुई जमकर मारपीट में बुरी तरह से जख्मी हुए विजय साह की इलाज के दौरान मौत हो गई।

 केस 7 : बाइस मई को प्रतापगंज थानाक्षेत्र के चिलौनी पंचायत के वार्ड नं छः स्थित भालुकूप नहर के समीप पैंतीस वर्षीय स्थानीय प्रमोद शर्मा की गला रेतकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।

 केस 8 : चौबीस मई को प्रतापगंज थानाक्षेत्र के भवानीपुर गंगशायर निवासी राजेश यादव की हत्या दुअनिया एम बी सी नहर के समीप कर दिया गया।

 केस 9 : इकत्तीस मई किशनपुर थानाक्षेत्र के बौराहा पंचायत वार्ड नं एक में दहेज को लेकर पति ने पत्नी को तेज धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया।

 केस 10 : दस जून को निर्मली थानाक्षेत्र अंतर्गत प्रेम-प्रसंग को लेकर रूपेश विश्वास की धारदार हथियार से हत्या किया गया।

 केस 11 : दस जून को भपटियाही थानाक्षेत्र के झिल्ला डुमरी पंचायत में मूंग तोड़ने गई पचपन वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई।

 केस 12 : 13 जून को सदर थानाक्षेत्र के एकमा गांव में दहेज मामले को लेकर एक विवाहिता को जीवित जला दिया गया।

 केस 13 : 13 जून को ससुरालवालों द्वारा विवाहिता के साथ मारपीट के बाद इलाज के दौरान विवाहिता की मौत हो गई।

 केस 14 : 14 जून को प्रतापगंज थानाक्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत वार्ड नं दस स्थित बांसबाड़ी में सोलह वर्षीय युवती की लाश फंदा लगाकर लटका हुआ पाया गया।

 केस 15 : 14 जून को प्रतापगंज थानाक्षेत्र के भीसी की ओर जानेवाली राह पर बीस वर्षीय मो. निक्कू की हत्या कर दी गई।

 केस 16 : 18 जून को मरौना थानाक्षेत्र के बड़हरा पंचायत के तेतरियाही गांव के पैंतालीस वर्षीय श्याम यादव की हत्या भूमि-विवाद को लेकर छुरा घोंपकर कर दिया गया।

 केस 17 : 20 जून को प्रतापगंज थानांतर्गत उपमुखिया पति की हत्या सिर को धड़ से अलग कर कर दिया गया।

 केस 18 : 21 जून को सदर थानाक्षेत्र के वीणा गांव में चार दिनों से लापता चौदह वर्षीय युवती की क्षत विक्षत लाश बरामद हुई।

 केस 19 : 22 जून को राघोपुर थानाक्षेत्र के हरिपुर पंचायत निवासी पच्चीस वर्षीय लाल देव की हत्या कर दी गई जिनका शव चिलौनी पलार स्थित एक नवनिर्मित पोखर से बरामद किया गया।

Share This Article