सुप्रसिद्ध अभिनेत्री कुमकुम की मुम्बई में हुई मौत, जन्म स्थली शेखपुरा के हुसैनाबाद में पसरा मातमी सन्नाटा

PR Desk
By PR Desk

अजीत कुमार सिन्हा

शेखपुराः फिल्मी दुनिया की मशहूर अदाकारा कुमकुम का आज मुंबई में निधन हो गया। कई दिनों से बीमार चल रही थी।कुमकुम का नाम आते ही शेखपुरा का मशहूर हुसैनाबाद नबाब का नाम आना लाज़िमी है।

हुसैनाबाद नबाब की पुत्री कुमकुम का जन्म 22 अप्रेल 1934 को शेखपुरा के हुसैनाबाद गांव में हुआ था लेकिन इनकी पढ़ाई मुम्बई में हुई फिर फिल्मी दुनियां में कदम रखी।कुमकुम सौ से ज्यादा फ़िल्म में काम कर चुकी है।पहली फ़िल्म 1963 में गंगा मैया तोहरे पियरी चढ़इबो,रिलीज हुई और काफी हिट भी हुआ,इस प्रकार मदर इंडिया,कोहिनूर,राजा और रंक फ़िल्म ने कुमकुम की फिल्मी जगत में एक अलग पहचान बना दिया,लेकिन आज जैसे ही कुमकुम की मौत की खबर परिजन को मिला तो पूरे क्षेत्र में मातमी सन्नटा छा गया है।

शेखपुरा के हुसैनाबाद से कुमकुम का काफी लगाव रहा है और अपने रिश्तेदार से भी बराबर आकर मिलती थी।कुमकुम का इस दुनियां से चले जाने से शेखपुरा ने एक बड़ी हस्ती को खो दिया है।हुसैनाबाद पंचायत के मुखिया आलोक कुमार ने कहा कि कुमकुम के कारण हुसैनाबाद गांव की भी ऐतिहासिक क्षेत्रो में काफी चर्चा रहा है और हम लोग काफी गौरवान्वित भी थे लेकिन उनकी मौत से हुसैनाबाद ने एक होनहार बेटी को खो दिया है।

Share This Article