NEWSPR डेस्क। सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को फटकार लगाते हुए एक साथ 40 अपीलों को खारिज कर दी। दरअसल, बिहार सरकार शराबबंदी के आरोपियों की जमानत खारिज कराने सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी, जिसके बाद चीफ जस्टिस ने कड़ी फटकार लगाते हुए एक साथ 40 अपीलों को खारिज कर दी।वहीं सुप्रीम कोर्ट से फजीहत होने के बाद अब विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है।
इस मामले पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने सरकार पर निशाना साधा है। मृत्युंजय तिवारी ने निशाना साधते हुए इस फैसले को दुर्गामी सोच वाला फैसला नहीं बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा फोकस शराबबंदी में है और बाकी मामलों में बिहार फिसड्डी हो रहा है। सरकार को अब उच्चतम न्यायालय की फटकार के बाद पूर्ण विचार करनी चाहिए। मृत्युंजय तिवारी ने सरकार को इस मामले में अपनी आंखे खोलने की सलाह दी और पूरे कानून की समीक्षा करने की बात कही।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए बिहार सरकार को कहा कि इन केसों ने अदालतों का दम घोंट रखा है। बिहार की सभी अदालते शराबबंदी मामलों से ही घिरी हुई है। जिसकी वजह से किसी और मामले में सुनवाई नहीं हो पा रही है। चीफ जस्टिस एनवी रमण के नेतृत्व में आरोपियों की जमानत के खिलाफ बिहार सरकार की ओर से दायर याचिकाओं को खारिज किया गया।
पटना से रमन राय की रिपोर्ट