मोतिहारी में बाइक सवार अपराधियो ने ठीकेदार को मारी गोली ।गंभीर हालत में ठीकेदार को निजी क्लिनिक में कराया गया भर्ती ।सुत्रोंके अनुसार ठीकेदार को बाइक सवार अपराधियो ने मारी दो गोली ।सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचकर तीन खोखा किया बरामद ।चकिया थाना क्षेत्र के पवार हाउस के समीप की घटना ।घटना चकिया थाना से महज 100 मीटर दूरी की बतायी जा रही है ।पुलिस अगरतर करवाई में जुटी है।
मोतिहारी में अहले सुबह बाइक सवार अपराधियो ने ठीकेदार को थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर मारी गोली ।अपराधियो ने ठीकेदार को मारी दो गोली ।ठीकेदार की पहचान चकिया थाना क्षेत्र के राजीव कुमार के रूप में की गई ।घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।परिजन गंभीर रूप से जख्मी संवेदक को निजी क्लिनिक में कराया भर्ती ।स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही ।
चकिया डीएसपी सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि संवेदक को अपराधियो ने गोली मार दिया है।गम्भीर हालत में निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है।इलाज के द्वारा मौत।पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर करवाई में जुटी है।