सुबह से लेकर देर रात तक कैमूर के विभिन्न शहर व बाजारों में गूंजती रही बर्तनों की खनक।

Patna Desk

 

शुक्रवार को कैमूर जिले में धनतेरस का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सुबह से लेकर शाम तक बाजार के विभिन्न ने दुकानों पर जमकर ग्राहकों के भीड़ लगी रही। धनतेरस का पर्व क्षेत्र में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। शुक्रवार की सुबह से लेकर देर रात तक शहर के बाजारों में बर्तनों की खनक गूंजती रही। कैमूर जिले के भभुआ, मोहनिया, रामगढ़, चैनपुर, रामपुर, दुर्गावती, कुदरा, भगवानपुर समेत कई जगहों पर धनतेरस पर जम कर खरीददारी हुई। बाजार में धन की बर्षा हुई। लोगों ने अपनी आवश्यकता और मान्यताओं को लेकर सामानों की खरीददारी की। लंबे समय के बाद बाजार में रौनक छाई। सोने-चांदी के सिक्के, जेवरात, लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति की बिक्री हुई। भभुआ शहर के पटेल चौक, जयप्रकाश चौक, एकता चौक समेत कई जगह पर बर्तनों व आनंद दुकानों पर जमकर भीड़ लगी रही। लोग अपने हैसियत के अनुसार खरीदारी करते नजर आए।

बता दें कि धनतेरस पर्व पर धातु खरीदना शुभ माना जाता है। इसलिए लोगों ने अपनी साम‌र्थ्य के अनुसार शगुन के तौर पर सोने-चांदी के आभूषण भी खरीदे। बर्तन दुकान, इलेक्ट्रानिक प्रतिष्ठान, वाहनों के शो-रुम में भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। झाडू, पूजा के सामान व अन्य सामानों की बिक्री को लेकर भी लोग बाजार पहुंचे। ग्राहकों की भीड़ देख कर दुकानदारों के चेहरे पर खुशी नजर आई। धनतेरस को लेकर बाजार गुलजार नजर आए। लंबे समय के बाद व्यवसायियों को इस बार अच्छा कारोबार देखने को मिला।

Share This Article