सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी, सीरीज में लगे IS बरामद, सभी को किया गया डिफ्यूज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है। गया के इमामगंज विधान सभा के छकरबंधा नागोवार गांव से 400 मीटर दूर घने जंगल से एसएसबी और सीआरपीएफ ने एक साथ लगाए गए 10 आईडी बम बरामद किए हैं। बरामद सभी आईडी 150-200 मीटर के दायरे में लगाए गए थे।

10 आईडी में से 6 केन बम और 4-cylinder बम है। सभी बमों को एक ही वायर से कनेक्ट किया गया था। बिजली के कोडेक्स तार पर जगह-जगह नक्सलियों ने घात भी दे रखी थी ताकि ब्लास्ट घातक एवं जबरदस्त तरीके से हो। बम को सुरक्षाबलों ने जंगल में ही डिफ्यूज किया। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरे जंगल में इसकी गूंज सुनाई दी।

जिस जगह पर बम डिफ्यूज किया गया। वहां करीब 15 से 20 मीटर के दायरे में करीब काफी गहरा हो गया। बताया जा रहा कि 15 अगस्त की शाम में एसएसबी और सीआरपीएफ की सर्च ऑपरेशन चलाई थी इस दौरान कामयाबी मिली। बता दें कि सभी बम महुआ और बरगद के पेड़ के नीचे या फिर उसके पास ही प्लांट किए थे। ताकि जब सुरक्षा बल पेड़ के नीचे आराम करें तो उस दौरान या धमाका हो सके और ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा बलों को क्षति पहुंचाया जा सके।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article