सुरक्षा के दावे फेल, राजधानी एक्सप्रेस में ड्यूटी कर रहा टीटीई मिला कोरोना पॉजिटिव

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क

पटनाः राजेंद्र नगर- दिल्ली स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस में ड्यूटी पर तैनात एक टीटीई कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। टीटीई की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद साथ में ड्यूटी कर रहे टीटीई और राजेंद्र नगर टर्मिनल पर कार्यरत टीटीई के बीच हड़कंप मच गया है।

भारतीय रेलवे द्वारा जिन प्रमुख ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है, उनमें राजधानी एक्सप्रेस प्रमुख है। जिसमें सफर करने से पहले यात्रियों की पूरी जांच की जा रही है, ताकि दूसरे यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। लेकिन, इन सबके बाद भी राजधानी एक्सप्रेस में ड्यूटी कर रहे टीटीई को कोरोना संक्रमित पाया गया। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह स्पेशल राजधानी एक्सप्रेस जैसे ही राजेंद्र नगर पहुंची, खांसी बुखार से पीड़ित टीटीई को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां भर्ती कर सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई और वह टीटीई कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद टीटीई के साथ ड्यूटी कर रहे चार अन्य टीटीई और उनके संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारेंटाइन किया गया है। इससे पहले राजधानी एक्सप्रेस के दो आरपीएफ जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

Share This Article