NEWSPR DESK- इस्माइलपुर गोपालपुर का लाईफ लाईन बिंद टोली बांध पर मंगलवार की सुबह गंगा की पानी की दबाव को झेल नहीं पाया। कराया गया कटाव निरोधी कार्य ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।
आसपास में अफरातफरी का माहौल। ग्रामीणों में डर के साथ जल संसाधन विभाग पर भी आक्रोश।ग्रामीणों ने कहा या बांध है जो लूट का खजाना बन गया है। कटाव रोधी कार्य मानक के अनुसार नहीं हुआ है। इस्माइलपुर से बिंद टोली व रंगरा के झल्लू दास टोला बांध पर लगभग 15 करोड़ की लागत से कटावरोधी हुआ था।
इस्माइलपुर गोपालपुर बिंद टोली बांध पर इस बार 6 से 9 स्पर संख्या पर कटाव निरोधी में स्पर संख्या 6n पर लगभग 5 करोड़ की लागत वही स्पर संख्या 8 और9 के बीच लगभग 6 करोड़ लागत से काम हुआ है।
भागलपुर जिला के नवगाछिया अनुमंडल अन्तर्गत गोपालपुर प्रखंड के इस्माइलपुर बिनटोली में करोड़ों रुपए की लागत से बने बाँध आज धवस्त हो गया. बाँध के कटाव होने से क्षेत्र में जनजीवन अस्थ व्यस्त हो गया है. इसमें किसान से लेकर के दर्जनों गांव इससे प्रभावित होंगे. किसान की फसल की क्षती के साथ-साथ जानवर से लेकर के मनुष्य की जनजीवन प्रभावित होंगे. वहीं बताया जता है की यह बाँध करोड़ों रूपया की लगत से बनाया गया था।
लेकिन विभाग की उदासिनता के करण आज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है. जिससे लोगों का जनजीवन बदतर हो गया है.सभी लोग अपनी जान को बचाने के लिए इधर उधर सुरक्षित स्थानों पर अपनी समान को लेकर के जाने लगे हैं. वहीं हम आपको बता दें कि इसमालपुर बिनटोली के बाँध पर अपना आशियाना बना कर सैकड़ों लोग रह कर गुजर बसर कर रहे थे।
वहीं प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा बताया गया की सात और आठ के बीच लगभग 100 फिट बाँध कट कर गंगा में समा गया है. इस कटाव से दर्जनों गांव यहां तक कि नवगाछिया अनुमंडल भी प्रभावित होगा।
घटनास्थल पर स्थिति को देखने के लिए भागलपुर जिला अधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी, एसपी पुराण झा ससहित सीओ, बीडीओ जल संसाधन विभाग के आलाधिकारी मौजूद है।