जहरीली शराब से मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, जाने कैसे कहां से पहुंची थी शराब, चल गया पता- कौन है मास्टरमाइंड

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। 

नरकटियागंज से जुड़ा है तार : बेतिया में जहरीली शराब से करीब 20 लोगों की मौत हुई है। अब ये मामला धीरे-धीरे सुलझता जा रहा है। रामनगर और लौरिया में जहरीली शराब से हुई मौत प्रकरण का तार नरकटियागंज से जुड़ा है। लौरिया में जैसे-जैसे शराब तस्करों की गिरफ्तारी हो रही है। वैसे ही जहरीली शराब मामले की गुत्थी परत दर परत खुलते जा रही है। बताया गया कि जहरीली शराब की खेप नरकटियागंज से लौरिया गई थी। जहां से देउरवा, देवराज समेत अन्य जगहों पर पहुंचा।


मामले में अबतक 16 लोग गिरफ्तार : शराब की बिक्री के बाद जिसने भी यह शराब पी उसकी मौत हो गई और कुछ लोगों की तबीयत बहुत ही खराब हो गई। हालांकि पुलिस हर बिंदु पर छानबीन करते हुए छापेमारी में जुट गई है। मामले में अब तक 16 लोग गिरफ्तार किए गए लेकिन शराब की खेप पहुंचाने वाला मुख्य सरगना अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

सरगना का रिश्तेदार आया शिकंजे में : बताया जाता है कि शराब तस्करों के सरगना का एक रिश्तेदार भी इस कारोबार में सलिप्त है जिसके पास गैलन में रखा 10 लीटर कच्चा स्प्रिट को जब्त किया गया। गिरफ्तार तस्कर लजीम अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि इसी कड़ी में शिकारपुर पुलिस ने अजुवा गाँव में छापेमारी कर झूलन राम 5 लीटर चुलाई शराब व दूसरा चंदन राम के घर मे छापेमारी कर 3 लीटर शराब जब्त कर जेल भेज दिया गया है। वही लॉरिया व रामनगर में जहरीली शराब कांड के बाद प्रशाशन की नींद खुली और नगर के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की।

इसी कड़ी में प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन ने बताया कि अजुवा गाँव मे छापेमारी कर दो तस्करों को दबोचा गया है इसके अलावा एक शराब कारोबारी का तार लॉरिया कांड से है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है तीनो गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Share This Article