NEWSPR DESK भागलपुर: सुलतानगंज थाना क्षेत्र के बालु घाट रोड स्थीत व्यवसायी जितेंद्र प्रताप चौधरी से देर रात कुख्यात अपराधी रंजीत यादव उर्फ कन्बुच्चा यादव ने अपने तीन सहयोगी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर व्यवसायी से घर के पास पहुंचकर दस लाख रुपये की मांगी रंगदारी सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद| इस मामले को लेकर बालु घाट रोड स्थीत रहनेवाले व्यवसायी जितेंद्र प्रताप चौधरी ने सुलतानगंज थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिक दर्ज कराया है कि 28 अप्रैल को देर रात साढ़े 11 बजे घर से खाकर बाहर टहल रहे थे तभी कुख्यात अपराधी रंजीत यादव उर्फ कन्बुच्चा यादव अपने तीन सहयोगी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर हमारे घर के पास आकर कहा कि तीन इस्कारपिओ का मालिक हो और नगर परिषद सुलतानगंज में ठेकेदारी कर रहे हो बहुत पैसा कमाते हो दस लाख रुपये का रंगदारी दस दिन के अन्दर देना होगा नहीं तो जान से मार देगें तभी कहने पर हम तीन भाई है सभी मिलकर बिजनेस करते है हम लोग दस लाख रुपये नहीं दे पाएंगे तभी कनपटी में पिस्तौल सटाते हुए गले से सोने का चैन की छिनतई करते हुए दस लाख दस दिन के अन्दर देने की मांग किया और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया है | जो यह सारा कारनामा सीसीटीवी कैमरे में कैद होने पर पुलिस प्राथमिक दर्ज करते हुए अभीयुक्त की गिरफ्तारी में जुट गई है|