सुलतानगंज में चैती नवरात्र एंव रामनवमी की मची धुम भक्तों में काफी उत्साह

Patna Desk

 

भागलपुर : सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में प्रखण्ड विभिन्न चैती दुर्गा मंदिर एंव हनुमान मंदिरों में चैती नवरात्र एंव रामनवमी को लेकर बुधवार को चैती नवरात्र के नौवीं के दिन भक्तों ने हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा पाठ करते हुए ध्वजारोहण किए और साथ ही भक्तों ने चैती दुर्गा मंदिर पहुंचकर कर पूजा पाठ करते हुए अपने अपने घरों में भी चैती दुर्गा माता का पूजा पाठ करते हुए कन्या पूजन कर कुमारी कन्याओं को भोजन करा कर घर में सूख शांति की कामना किए| इसको लेकर हनुमान मंदिर एंव चैती दुर्गा मंदिर के अध्यक्ष के द्वारा मंदिर में महा आरती करते हुए प्रसाद वितरण किया गया|

वही रामनवमी एंव चैती नवरात्र को लेकर पुरे शहर में भक्तों की भीड़ होने पर थानाध्यक्ष प्रिय रंजन के द्वारा सुरक्षा बल को लगाया गया है| नगर परिषद सुलतानगंज के द्वारा पुरे शहर में साफ सफाई अभियान युद्ध स्तर से किया गया है| पुरे शहर में जय हनुमान, जय श्री राम के धुन एंव चैती दुर्गा माँ के जय कारे पुरे शहर में गुंजयमान हो गया है| भक्तों में काफी उत्साह देखी जा रही है| वही जदयू अनुसुचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास एंव भाजपा नेता संजय चौधरी ने रामनवमी एंव चैती नवरात्र पर सभी भक्तों को शुभकामनाएं एवं बधाई दिए|

Share This Article