सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में अमरन अनशन के छठे दिन अधिवक्ता राज कुमार हुए बेहोश।

Patna Desk

 

भागलपुर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में चार सूत्री मांग को लेकर अमरन अनशन पर बैठे अधिवक्ता राज कुमार का छंठे दिन हालत बिगडने पर हुए बेहोश, इसकी सुचना रेफर अस्पताल के प्रभारी कुंदन भाई पटेल को जानकारी मिलने पर डाक्टर की टीम लेकर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पहुंचकर अनशन कारी अधिवक्ता राज कुमार का जांच प्रलात करते हुए शशिर में सलाईच चढाया गया| वही डाक्टर कुंदन भाई पटेल ने बताया कि भुखे रहने के कारण बेहोश हो गया था जो सलाईच चढाया जा रहा है अगर अमरन अनशन अधिवक्ता राज कुमार अगर भुखे रहेगे तो कुछ भी हो सकता है कि बात कही है| ऐसे में वार्ड पार्षद निरंजन चौधरी एंव समाजसेवी सुनील रामुका ने कहा कि अमरन अनशन पर बैठे अधिवक्ता राज कुमार की हालत बिगडते जा रही है लेकिन अब तक रेल विभाग के द्वारा इनकी मांग को पुरा करने के लिए कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचे हैं अगर इस तरह रबेईमया रेल विभाग का रहा तो पुरे सुलतानगंज शहर बंदकर जन आंदोलन किया जाएगा की बात कही है| इस दौरान समाजिक एंव राजनैतिक संगठन के लोग मौजूद थे|

वही अमरन अनशन पर बैठे अधिवक्ता राज कुमार की हालत बिगडने पर जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार एंव कोंग्रेस के प्रदेश डेलिगेट विनय शर्मा ने रेल विभाग के अधिकारियों को किया आगाह नहीं तो उग्र आंदोलन की दी चेतावनी।

Share This Article