सुल्तानगंज में किसानों का खाद युरिया के लिए हंगामा, घंटों सड़क जाम और टायर जलाकर किया विरोध प्रर्दशन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सुल्तानगंज बिस्कोमॉन भवन में किसानों को युरिया खाद नहीं मिलने पर हजारों किसानों ने सड़क जाम किया और टायर जलाकर विरोध प्रर्दशन किया। किसानों ने युरिया खाद की मांग की। इस दौरान किसानों ने बताया कि युरिया खाद के लिए चार दिन से घुमाया जा रहा है। उनका कहना है कि प्रबंधक सभी लोगों से ठिक से बातचीत भी नहीं करते हैं।

आज कल की बात कहते हुए प्रतिदिन चार दिन घुमाया जा रहा। वहीं थानाध्यक्ष लाल बहादुर दलबल के साथ पहुंचकर किसानों को समझा बुझाकर खाद मिलने कि बात कहने पर सड़क जाम को छुड़ाया गया। प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि सभी किसानों को 28 जनवरी से खाद वितरण की बात कही गई थी लेकिन किसानों द्वारा बात नहीं मानने पर सड़क जाम किया गया। जबकि खाद एक दो दिन पहले ही आया है।

रजिस्टर मिलान नहीं होने पर किसानों को युरिया खाद नहीं दी जा रही। तभी पुलिस प्रशासन द्वारा प्रबंधक चंदन कुमार को कहने पर किसानों को खाद वितरण करने पर किसानों द्वारा हंगामा एंव सड़क जाम छुड़ाए गए। इस दौरान हजारों किसान एंव पुलिस बल मौजूद थे।

रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह भागलपुर   

Share This Article