पटना डेस्क
छपराः सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद डिप्रेशन में आए छपरा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का नाम मयंक बताया गया है।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के डिप्रेशन में सुसाइड जैसे कदम उठाने के बाद लगातार इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। रविवार को छपरा के मोहन कुमार मोहल्ला में ऐसे ही एक सुसाइड का मामला सामने आया है। जहां व्यावसायी सुनील कुमार के इकलौते बेटे मयंक का शव उसके कमरे में फांसी के फंदे से लटकता मिला। जिससे उसके परिवार को गहर सदमा लगा है। घटना के बाद से सुनील कुमार के घर पर लोगों की भीड़ लगनी शुरु हो गई।
सुशांत राजपूत की मौत से डिप्रेशन में था मयंक
बताया जा रहा है कि मयंक बहुत ही हसमुख लड़का था। लेकिन, अभिनेता सुशांत राजपूत की मौत के बाद से वह काफी तनाव और परेशान चल रहा था। स्थानिय लोगों की मानें तो उसके परिवार में कोई परेशानी नहीं थी और सभी का वह लाडला था। पूर्व वार्ड पार्षद गायत्री देवी ने कहा कि सुशांत सिंह की देश के बच्चे गलत कदम उठाने लगे हैं। जो बहुत खतरनाक है।
आत्महत्या करना सही निर्णय नहीं
जिस तरह से सुशांत राजपूत की मौत के बाद डिप्रेशन में आए लोगों द्वारा सुसाइड करने के मामले सामने आ रहे हैं, उसे सही नहीं कहा जा सकता है। मनोचिकित्सकों की मानें तो ऐसी स्थिति में परिवार का साथ महत्वपूर्ण होता है। अगर कोई परेशानी है तो अपने परिवार या दोस्तों के साथ शेयर करें, इससे तनाव को काफी कम किया जा सकता है। सुशांत राजपूत की तरह आत्महत्या जैसे कदम उठाने से बचने की जरूरत है।