मुंबईः सुशांत सिंह मामले में मनी लॉड्रिंग का सामना कर रही रिया चक्रवर्ती को लेकर नया खुलासा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है सुशांत के खाते से रिया के खाते में पैसों का ट्रांसफर नहीं किया गया था, बल्कि दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसे भेजे गए थे। अब ईडी इस बात की जांच कर रही है कि पैसा किसे भेजा गया। बताया जा रहा है कि मामले में ईडी बैंक मैनेजर से भी पूछताछ कर सकती है।
इससे पहले सुशांत के पिता ने यह आरोप लगाया था कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे। इसके अलावा रिया पर सुशांत के पैसे खर्च करने के आरोप लग रहे हैं।