सुशांत के खाते से रिया के खाते में नहीं हुए पैसे ट्रांसफर, ईडी की रिपोर्ट से हुआ खुलासा!

PR Desk
By PR Desk

मुंबईः सुशांत सिंह मामले में मनी लॉड्रिंग का सामना कर रही रिया चक्रवर्ती को लेकर नया खुलासा हुआ है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है सुशांत के खाते से रिया के खाते में पैसों का ट्रांसफर नहीं किया गया था, बल्कि दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसे भेजे गए थे। अब ईडी इस बात की जांच कर रही है कि पैसा किसे भेजा गया। बताया जा रहा है कि मामले में ईडी बैंक मैनेजर से भी पूछताछ कर सकती है।

इससे पहले सुशांत के पिता ने यह आरोप लगाया था कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के खाते से 15 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए थे। इसके अलावा रिया पर सुशांत के पैसे खर्च करने के आरोप लग रहे हैं।

Share This Article