सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में आदित्य चोपड़ा को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

Sanjeev Shrivastava

मुंबईः अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में पुलिस ने यशराज फिल्म्स के कर्ताधर्ता आदित्य चोपड़ा को पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि इंडस्ट्री के सबसे बड़े बैनर के मालिक से पुलिस सुशांत के साथ हुए विवाद को लेकर पूछताछ कर सकती है। बता दें कि सुशांत की मौत को लेकर यह बात सामने आई थी कि मृत अभिनेता को यशराज, धर्मा प्रोडक्शंस सहित दूसरे बड़े बैनर ने बैन कर दिया था। इसे सुसाइड का बड़ा कारण माना जा रहा है।

सुशांत राजपूत के मौत के मामले में मुंबई पुलिस ने पहली बार यशराज फिल्मस के मालिक आदित्य चोपड़ा को पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि करियर की शुरुआत में सुशांत ने यशराज के साथ तीन फिल्मों का अनुबंध किया था। जिसमें दो फिल्में बनाई गई, लेकिन एक फिल्म का निर्माण नहीं किया गया। यह फिल्म मशहूर फिल्म निर्देशक शेखर कपूर बनानेवाले थे। ऐसी बात भी सामने आई है कि यशराज फिल्मस के कांट्रेक्ट के कारण सुशांत के हाथ से रामलीला, बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्में हाथ से निकल गई थी। पुलिस को दिए गए बयान में संजय लीला भंसाली ने भी इस बात की पुष्टि की है।

ऐसे में अब पुलिस आदित्य चोपड़ा से सुशांत के साथ किए गए कांट्रेक्ट की शर्तों पर पूछताछ कर सकती है। साथ ही बैनर में सुशांत को बैन करने को लेकर भी जानकारी ले सकती है।

Share This Article