सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की गुत्थी सुलझाने की ज़िम्मेवारी किसको मिलेगी, मनु महाराज, विकास वैभव और विनय कुमार ?

Sanjeev Shrivastava

PATNA: बिहार के लाल और बॉलीवुड अभिनेता दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या की मिस्ट्री में बिहार की एसआईटी की जांच में रोजाना नये खुलासे हो रहे हैं। इस बीच पुलिस मुख्यालय सूत्रों की मानें तो सुशांत की मौत की उलझी गुत्थी को सुलझाने के लिए बिहार पुलिस के सुपर कॉर्प माने जाने वाले डीआइजी रैंक के अधिकारी को मुंबई भेजने पर विचार किया जा रहा है।

अभी तीन नामों पर चर्चा चल रही है, जिसमें मुंगेर डीआइजी मनु महाराज, एटीएस डीआइजी विकास वैभव और एसटीएफ डीआइजी विनय कुमार शामिल हैं। हालांकि, इस बार अधिकारी सड़क मार्ग से मुंबई जायेंगे साथ ही कोरोना से सम्बंधित सभी सुरक्षा मानकों के पालन करने के साथ कूच करेंगे। उल्लेखनीय है कि ये तीनों बिहार के सुपर कॉर्प प्रदेश की बड़ी-बड़ी अनसुलझे क्राइम को सुलझा कर कई बड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज चुके हैं।

वही लोग सोशल साइट पर ये भी लिख रहे हैं विकास वैभव जैसे पुलिस ऑफिसर को सुशांत सिंह आत्महत्या मामले की जांच सौंपी जाए. अब देखना होगा पुलिस महकमा किन अधिकारी के नाम पर इस केस की जान करने का मुहर लगाती है।

Share This Article