PATNA: बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. बिहार के DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने आज हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। सूत्रों के मुताबिक ये हाई लेवल मीटिंग सुशांत सिंह के कथित आत्महत्या मामले को लेकर बुलाई गई है. 3 बजे पुलिस मुख्यालय में मीटिंग होगी . जिसमें पुलिस मुख्यालय और पटना पुलिस के अधिकरियों के साथ DGP गुप्तेश्वर पांडेय बैठक करेंगे. इस बैठक में पटना के एसएसपी और आईजी भी मौजूद रहेंगे.
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच करने के लिए मुंबई पहुंचे पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को क्वारंटाइन कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि पटना सिटी एसपी विनय तिवारी को मुंबई में आईपीएस मेस में जगह नहीं दी गई, जिसके बाद उन्होंने निजी तौर पर अपने रहने की व्यवस्था की. इसके बाद बीएमसी के अफसरों ने विनय तिवारी से उनकी रहने की जगह पूछी और उन्हें क्वारंटाइन कर दिया। बताया जा रहा है कि एसपी विनय तिवारी के साथ जान-बूझकर ऐसा किया गया है.
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने रविवार देर रात ट्विट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्विट किया कि आईपीएस अधिकारी विनय तिवारी बिहार पुलिस टीम का नेतृत्व करने के लिए आधिकारिक ड्यूटी पर आज पटना से मुंबई पहुंचे लेकिन बीएमसी अधिकारियों ने जबरन उन्हें क्वारंटाइन कर दिया। अनुरोध के बावजूद उन्हें आईपीएस मेस में आवास प्रदान नहीं किया गया था जिसके बाद वह गोरेगांव मुंबई के एक गेस्ट हाउस में ठहरे हुए थे.