सुशांत सिंह केस में अब 21 अगस्त को होगी सुनवाई

Sanjeev Shrivastava

बॉलीवूड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आत्महत्या मामले में आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई. जिसमें कोर्ट ने तय कर दिया हैं कि अब इस मामले की सुनावई 21 अगस्त को होगी.

आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के साथ चार लोगों पर एक केस दर्ज कराया था। जिसकी जांच के लिए बिहार पुलिस की टीम मुंबई गई थी। मुंबई पुलिस ने जब बिहार पुलिस का जांच में सहयोग नहीं किया तब केके सिंह ने बिहार सरकार से सीबीआई जांच की मांग की।

सुशांत के पिता की मांग पर बिहार सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की और केंद्र की मंजूरी के बाद सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। रिया और महाराष्ट्र सरकार सीबीआई जांच का विरोध कर रहे हैं। अब ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।

Share This Article