सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया ने सुप्रीम कोर्ट में मीडिया के खिलाफ याचिका की दाखिल

Sanjeev Shrivastava

सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी केस में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में सोमवार में नई याचिका दाखिल करते हुए पक्षपातपूर्ण मीडिया ट्रायल और उन्हें दोषी साबित करने की कोशिश का आरोप लगाया है। रिया ने कहा है कि पिछले 30 दिनों में सुशांत सिंह राजपूत की तरह एक्टर आशुतोष भाकरे और समीर शर्मा ने भी आत्महत्या की है लेकिन इन दोनों के मामलों पर मीडिया चुप है कहा कि बिहार सरकार ने पटना में दर्ज एफ़आइआर इसलिए की है क्योंकि बिहार में विधानसभा चुनाव नज़दीक है और बिहार के लोगों के वोट भुनाने की नीयत से बिहार सरकार इस मामले में कूदी है.

इस मामले में रिया की पुरानी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होनी है जिसमें रिया ने पटना में दर्ज एफ़आइआर की जांच मुंबई पुलिस के पास ट्रांसफ़र करने की मांग की है। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने रिया की याचिका पर मुंबई पुलिस, बिहार सरकार और सुशांत सिंह राजपूत के पिता से तीन दिन में जवाब मांगा था जिसपर सभी पक्षों शनिवार तक अपना अपना जवाब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दिया था.

Share This Article